29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब! मां तो मर गयी, अब किस्त कैसे करेंगे जमा

बैंक कर्मियों ने इंश्योरेंस का रोक दिया पैसा मामा की मदद से नाबालिग ने चुकाया कर्ज बरहरवा : साहब मां तो मर गयी. अब किस्त के पैसे कहां से जमा करेंगे. बंगालीपाड़ा की रूबो बेवा का 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र नवाबबुल शेख की यह दुख भरी दास्तां सुनने के बाद भी बैंक वाले का दिल […]

बैंक कर्मियों ने इंश्योरेंस का रोक दिया पैसा

मामा की मदद से नाबालिग ने चुकाया कर्ज
बरहरवा : साहब मां तो मर गयी. अब किस्त के पैसे कहां से जमा करेंगे. बंगालीपाड़ा की रूबो बेवा का 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र नवाबबुल शेख की यह दुख भरी दास्तां सुनने के बाद भी बैंक वाले का दिल नहीं पसीजा. बैंक कर्मियों ने लोन चुकता करने के लिए उसका इंश्योरेंस का पैसा रोक दिया. जानकारी के अनुसार बंगालीपाड़ा की रूबो बेवा ने बंधन बैंक हाटपाडा ब्रांच से 85 हजार रुपये लोन लिया था. जिसके एवज में उसे प्रत्येक सप्ताह 1800 रुपये किस्त के रूप में जमा करना था.
इस बीच 26 अक्तूबर 2017 को रूबो की डेंगू से मौत हो गयी. घर का सारा बोझ नाबालिग पर आन पड़ा. बंधन बैंक के कर्मी लोन जमा करने का दबाव बनाने लगे. कहा कि जब तुम सारा किस्त जमा कर दोगे, तब इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा. नाबालिग ने मामा की मदद बैंक का किस्त जमा कर दिया.
इंश्योरेंस के पैसे के लिए लगा रहा चक्कर
कर्ज चुकाने के बाद जब नाबालिग ने बंधन बैंक से इंश्योरेंस के पैसे की मांगा तो बैंक से कहा गया कि अगले सप्ताह मिल जायेगा. टालमटोल की नीति के कारण करीब दो माह तक बीत गया, लेकिन नाबालिग को इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिला. बैंक का चक्कर लगाकर थक चुका है नाबालिग. इस मामले में नाबालिग के मामा ने बरहरवा थाना व डीसी से लिखित शिकायत करने की बात कही है.
क्या कहते हैं मैनेजर
शाखा प्रबंधक धनंजय मंडल ने कहा कि जिस व्यक्ति का नॉमिनी में नाम है, उसका खाता खुलवाने को कहा गया है. खाता खुलते ही उनका बैंक डिटेल भेज कर इंश्योरेंस की राशि भुगतान करा दिया जायेगा.
क्या है नियम : बैंक से अगर कोई लोन लेता है और इस बीच उसकी मौत हो जाती है. ऐसी स्थिति में लोन की वसूली इंश्योरेंस कंपनी से करने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें