साहिबगंज : जिले के चानन गंगा घाट में मंगलवार सुबह 10 बजे गंगाजल लाने गयी एक बच्ची सीमा कुमारी (12) की डूबने से मौत हो गयी है. उसके साथ गयी दो बहनों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया है.
Advertisement
पूजा के लिए गंगाजल लाने गयी बच्ची डूबी
साहिबगंज : जिले के चानन गंगा घाट में मंगलवार सुबह 10 बजे गंगाजल लाने गयी एक बच्ची सीमा कुमारी (12) की डूबने से मौत हो गयी है. उसके साथ गयी दो बहनों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया है. जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी निवासी ड्राइवर दारा चौधरी के घर में सत्यनारायण भगवान की […]
जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी निवासी ड्राइवर दारा चौधरी के घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा होनेवाली थी. गंगा जल लाने सीमा अपनी दो बहनों के साथ गंगा चानन घाट आयी थी. ग्रामीणों ने जब देखा की तीनों बच्ची पानी में खेलते-खेलते डूबने लगी तो तुरंत दो बच्चियों को पकड़ कर पानी से बाहर निकाला. वहीं तीसरी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना के दो घंटे बाद चानन घाट पर पहुंच कर छानबीन की. खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा गंगा में खोजबीन जारी है.
बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं ग्रामीण संजय व सुरेंद्र यादव ने बताया कि चानन घाट में गंगा की गहराई अधिक है. कई कुंड हैं. इससे अक्सर घाट पर डूबने की घटनाएं होती रहती है. इधर, शाम चार बजे मुफस्सिल व जिरवाबाड़ी पुलिस पहुंच कर शव को गोताखोर के सहयोग से खोजने में जुट गयी है. बच्ची के माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस जांच कर रही है.
दो बच्चियों को डूबने से बचाया, तीसरी की मौत
देर शाम तक नहीं मिला था शव, खोजबीन जारी
जिरवाबाड़ी से बहनों के साथ गयी थी चानन गंगा घाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement