साहिबगंज : जिला मुख्यालय में इन दिनो चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया हैं. घरों के अलावा चोर अब मंदिरों को भी निशाना बनाने लगे हैं. सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एनएच 80 पर स्थित बजरंगबली मंदिर में घुसकर दानपेटी को तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर ली है. दानपेटी टूटा देख मुहल्लेवासियों ने सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना के प्रभारी सुनील टोपनो पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंच कर छानबीन की. मंदिर के सेवक दीनानाथ ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह जब में मंदिर पहुंचा, तो पाया कि दानपेटी टूटी हुई थी. सभी पैसे गायब हैं. तब मुहल्ले के लोगों को जानकारी दी.
मंदिर अध्यक्ष उमा दूबे ने कहा कि यह मंदिर शहर के बीचोबीच एनएच 80 पर अवस्थित हैं. फिर भी चोरों के द्वारा मंदिर में चोरी कर लेने की घटना आश्चर्यजनक हैं. उन्होने बताया कि दानपेटी में लगभग आठ से 10 हजार रुपये थे. उन्होने मंदिरो की सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की हैं. बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व भी सकरूगढ़ शक्ति चौक काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया गया था. पर अगल-बगल के लोगों के जग जाने से चोर बिना चोरी किये हुये फरार हो गये थे.