साहिबगंज : प्रधानमंत्री से जुड़ी योजनाओं को धरातल में उतारें. उक्त बातें जिले के डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करें. ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. प्रखंड के सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग सभी बीडीओ करें.
जबकि जिला स्तर पर जिला मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. इसके साथ ही सभी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी और जो कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रामनिवास सिंह, डीएसइ जयगोविंद सिंह, सीओ रामनरेश मुंडा, बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ रामनरेश सोनी, विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा सहित कई विभाग पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.