अहले सुबह नदी किनारे शौच को गयी थी
Advertisement
ठंड से वृद्ध महिला की मौत
अहले सुबह नदी किनारे शौच को गयी थी मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत कौड़ीखुटौना पंचायत के हरियाला गांव की संझली मरांडी (65 वर्ष) की ठंड से मौत हाे गयी. जानकारी के अनुसार संझली मरांडी खाना खाकर सुबह शौच करने हरियाला नदी के पास गयी थी. इसी क्रम में ठंड लगने कारण हिरयाला नदी के पास […]
मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत कौड़ीखुटौना पंचायत के हरियाला गांव की संझली मरांडी (65 वर्ष) की ठंड से मौत हाे गयी. जानकारी के अनुसार संझली मरांडी खाना खाकर सुबह शौच करने हरियाला नदी के पास गयी थी. इसी क्रम में ठंड लगने कारण हिरयाला नदी के पास गिर गयी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतका के पुत्र ताला किस्कू ने बताया कि इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी. इसके बाद नदी के पास पहुंच कर अपनी मां के शव को अपने घर ग्रामीणों के सहयोग से लाया.
मृतका के परिजनाें का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गयी है. मृतका के पुत्र ताला किस्कू ने बताया कि इस ठंड में हमारी मां को प्रशासन की ओर से एक कंबल तक नहीं मिला था और न ही राशन कार्ड है. हमारे पर कोई आवास भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement