17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं मेकिंग चार्ज में छूट, कहीं फ्लैट डिस्काउंट

अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण व्यवसायियों ने की तैयारी साहिबगंज : अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना अति शुभ माना गया है. यह बातें ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा व विनय आर्य ने कही. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करने से धन में वृद्धि होती है तथा संपूर्ण परिवार […]

अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण व्यवसायियों ने की तैयारी

साहिबगंज : अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना अति शुभ माना गया है. यह बातें ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा व विनय आर्य ने कही. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करने से धन में वृद्धि होती है तथा संपूर्ण परिवार के बीच मधुर संबंध रहता है.

वहीं अक्षय तृतीया को लेकर शुक्रवार को शहर के आभूषण दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बाबत चौक बाजार के मां दुर्गा ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसायी राज किशोर स्वर्णकार ने बताया कि बना हुआ सोना का जेवर 30 हजार, 200 रुपये प्रति 10 ग्राम व सोना का बिस्कुट 35 हजार प्रति 10 ग्राम की दर से बिक्री किया जा रहा है. अक्षय तृतीया को लेकर स्थानीय आभूषण दुकानदारों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. अक्षय तृतीया दो मई को है. मान्यता है कि सोना खरीदने से घर में खुशहाली आती है और लोगों को समृद्धि मिलती है. ये परंपरा बहुत पुरानी है.

सोना अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि सोना में लक्ष्मी का वास माना गया है. अक्षय तृतीया को लेकर दुकानदारों ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी-अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है. लोग भी खरीदारी के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं. कोई दुकानदार मेकिंग चार्ज में छूट दे रहा है तो कोई आभूषण पर फ्लैट 25 से 30 फीसदी का डिस्काउंट. कुछ दुकानदारों ने चार्ज कम करने की बजाय 10 ग्राम सोने के आभूषण खरीदने पर 1500 से 2000 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें