18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”एप” बतायेगा कब और कैसे करें खेती

गुड न्यूज. विधायक व डीडीसी ने किया डिजिटल सूचना सेवा का शुभारंभ साहिबगंज : किसान दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सिदो कान्हू सभागार में रिलायंस फाउंडेशन व कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को डिजिटल सूचना सेवाएं का शुभारंभ राजमहल विधायक अनंत ओझा व डीडीसी नैन्सी सहाय ने दीप प्रज्वलित […]

गुड न्यूज. विधायक व डीडीसी ने किया डिजिटल सूचना सेवा का शुभारंभ

साहिबगंज : किसान दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सिदो कान्हू सभागार में रिलायंस फाउंडेशन व कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को डिजिटल सूचना सेवाएं का शुभारंभ राजमहल विधायक अनंत ओझा व डीडीसी नैन्सी सहाय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम में विधायक, डीडीसी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत रिलायंस फाउंडेशन के राज्य समन्वयक प्रवीण कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया एवं विधायक एवं डीडीसी द्वारा बटन दबा कर सूचना सेवाएं शुभारंभ किया गया.

जहां किसानों को डिजिटल माध्यम से खेती में होनी वाली समस्या को कृषि वैज्ञानिक द्वारा फोन से ही सुझाव देकर समाधान करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री ओझा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन के अवसर पर किसान दिवस मनाया जा रहा है. डिजिटल माध्यम द्वारा किसानों काे लाभ होगा. अपने खेत से किसान टोल फ्री नंबर पर डायल कर समस्या बता सकते हैं. वहीं कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस सेवा का लाभ लेकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. आगे कहा कि यह सेवाएं किसानों के लिये अच्छी है सभी के सहयोग से इसे बेहतर तरीके से चलाया जा सकता है.

किसानों की समस्याएं फोन व डिजिटल माध्यम से सुलझायी जायेगी

खेत से ही किसान टोल फ्री नंबर पर डायल कर बता सकेंगे अपनी समस्याएं

सही समय पर सही सूचना से मिलेगा लाभ

रिलायंस फाउंडेशन के राज्य समन्वयक प्रवीण कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा देश के कई राज्यों में स्वास्थ्य सेवा, ग्रामीण सेवा सहित कई क्षेत्रों में कार्य कर रही है. वहीं किसान दिवस के अवसर झारखंड के साहिबगंज जिले से डिजिटल सूचनाएं सेवाएं का शुभारंभ हुआ है. हमारा उद्देश्य सही समय पर सही सूचना देकर किसानों को लाभ पहुंचाना जिससे किसानों को लाभ हो.

कार्यक्रम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्राबिंदर कौशल, डॉ जे उरांव, शैक्षणिक निदेशक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ अमृत झा ने सीधे लाइव होकर किसानों को संबोधित किया. जहां किसानों को डिजिटल माध्यम का उपयोग करने के तरीके को बताया कि किस प्रकार इस विधि से लाभ लेकर किसान अपनी बेहतरी कर सकते हैं.

कार्यक्रम में कई अतिथि ने अपने विचार को रखा. इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता, डॉ माया कुमारी, महाराष्ट्र से रिलायंस फाउंडेशन के प्रफुल्ल बसोड़, ओड़िशा से रिलायंस फाउंडेशन के दिलीप प्रधान, राजेश यादव सहित सैकड़ों किसान एवं अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें