मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण स्थित चार नंबर जाने वाली सड़क पर रविवार संध्या चार बजे ट्रैक्टर से दब कर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. महादेववरण के ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर संख्या बीआर 10 जीए 4304 चार नंबर स्थित क्रशर से स्टोन चिप्स लेकर आ रही थी, तभी युवक ट्रैक्टर कि चपेट में आ गया और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक कि पहचान नहीं हो पायी है. इधर, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर सदर इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ओवरलोडेड ट्रैक्टर को जब्त करते हुए शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी श्री वर्मा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि साहिबगंज जिले में 24 घंटे के अंदर ट्रैक्टर दुर्घटना में तीसरी मौत है. बरहेट व रांगा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो युवक की मौत हो चुकी थी.