समीक्षा . विद्युत विभाग के पदाधिकारियों संग महाप्रबंधक ने की बैठक, कहा
Advertisement
समय पर पूरी हो विद्युतीकरण योजनाएं
समीक्षा . विद्युत विभाग के पदाधिकारियों संग महाप्रबंधक ने की बैठक, कहा साहिबगंज व पाकुड़ में विद्युतीकरण में धीमी गति पर जतायी नाराजगी साहिबगंज : संताल के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक आरवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय में विद्युत अधीक्षक अभियंता के कार्यालय परिसर में बैठक कर पाकुड़ व साहिबगंज में विभाग द्वारा संचालित सभी […]
साहिबगंज व पाकुड़ में विद्युतीकरण में धीमी गति पर जतायी नाराजगी
साहिबगंज : संताल के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक आरवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय में विद्युत अधीक्षक अभियंता के कार्यालय परिसर में बैठक कर पाकुड़ व साहिबगंज में विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर श्री मिश्रा ने बताया कि दोनों जिले के विद्युत विभाग हुए चलायी जा रही योजना दीनदयाल आइपीडीएस व आरएपीडीआरपी जैसी योजनाएं काफी धीमी गति से चल रही है. कार्य में लापरवाही बरती जा रही है.
बताया कि साहिबगंज में 973 में से मात्र 196 व पाकुड़ में 910 की जगह 211 व जामताड़ा में 754 की जगह 243 का ही काम पूरा हो पाया है. इसे देखते हुए उन्होंने समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि साहिबगंज में छह व पाकुड़ में दो विद्युत सब स्टेशन बनाया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता गोपाल चंदुशीत कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा पाकुड़ से समीर कुमार, साहायक अभियंता, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, अज्जू कच्छप सहित विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मचारी के साथ विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement