उधवा : झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में उधवा प्रखंड क्षेत्र के गंगा किनारे से अवैध कारोबार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दियारा क्षेत्र के प्राणपुर स्थित नदी के रास्ते अवैध बोल्डर की सप्लाई का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. नाव के सहारे प्रतिदिन लाखों के बोल्डर झारखंड से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. सबसे अहम बात यह है कि पत्थर के इस अवैध व्यापार से सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं धंधे से पत्थर माफिया की कमाई चौगुनी हो गयी है.
यही कारण है कि अवैध कारोबार खूब फलफुल रहा है. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिम प्राणपुर, उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नदी तट से नाव के सहारे प्रतिदिन बोल्डर क्षेत्र के सक्रिय माफिया की देख-रेख में पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. खदानों से बोल्डर ट्रैक्टर पर लादकर नदी किनारे ले जाया जाता है. जहां से नाव पर लाद कर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. बिना माइनिंग चालान व विभागीय आदेश के बिना काम ो अंजाम दिया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध कारोबार में विभागीय कर्मी व कुछ रसूखदार लोगों के संरक्षण में चल रहा है.