19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राेजाना सरकार को लग रहा राजस्व को चूना

उधवा : झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में उधवा प्रखंड क्षेत्र के गंगा किनारे से अवैध कारोबार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दियारा क्षेत्र के प्राणपुर स्थित नदी के रास्ते अवैध बोल्डर की सप्लाई का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. नाव के सहारे प्रतिदिन लाखों के बोल्डर झारखंड से पश्चिम बंगाल भेजा […]

उधवा : झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में उधवा प्रखंड क्षेत्र के गंगा किनारे से अवैध कारोबार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दियारा क्षेत्र के प्राणपुर स्थित नदी के रास्ते अवैध बोल्डर की सप्लाई का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. नाव के सहारे प्रतिदिन लाखों के बोल्डर झारखंड से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. सबसे अहम बात यह है कि पत्थर के इस अवैध व्यापार से सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं धंधे से पत्थर माफिया की कमाई चौगुनी हो गयी है.

यही कारण है कि अवैध कारोबार खूब फलफुल रहा है. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिम प्राणपुर, उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नदी तट से नाव के सहारे प्रतिदिन बोल्डर क्षेत्र के सक्रिय माफिया की देख-रेख में पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. खदानों से बोल्डर ट्रैक्टर पर लादकर नदी किनारे ले जाया जाता है. जहां से नाव पर लाद कर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. बिना माइनिंग चालान व विभागीय आदेश के बिना काम ो अंजाम दिया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध कारोबार में विभागीय कर्मी व कुछ रसूखदार लोगों के संरक्षण में चल रहा है.

डीएमओ ने कहा
डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि अवैध बोल्डर के परिवहन के खिलाफ उधवा के विभिन्न गंगा घाटों में छापेमारी की जायेगी.
कहते हैं सीओ
सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. अवैध बोल्डर के पश्चिम बंगाल भेजने में जितने भी लोग शामिल हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें