आस्था . भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य आज, लेकिन तैयारी आधी-अधूरी
साहिबगंज : शहर के सभी गंगा तटों पर प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, लेकिन कई घाटों पर अभी भी खतरनाक दलदल है.इस कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वहीं छठ को लेकर नॉर्थ कॉलोनी पूजा समिति ने शहर का सबसे लंबा 300 मीटर लंबा पंडाल स्टेशन चौक से घाट रोड के बीच बनाया है. ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
शहर से सटे कबूतरखोपी जनता घाट के छठ पूजा समिति के द्वारा सूर्य मंदिर में सन 1971 से भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना होता आ रहा है. छठ पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष भी सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की प्रतिमा का रंग-रोगन कराया गया. बाजारों में जमकर फलों की खरीदारी की गयी. बरहरवा व राजमहल के बाजार में भी चहल पहल रही
शहर के कई छठ घाटों पर की गयी बैरिकेटिंग
छठ घाटाें पर तैनात रहेंगे पुलिस बल : बरहेट . बरहेट बाजार स्थित भूतेश्वर नाथ मंदिर के समीप गुमानी नदी में छठ पूजा को लेकर घाटों का स्वच्छता कार्य पूर्ण कर लिया गया. गुरुवार को अपराह्न छठ पर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसको लेकर छठ घाटों को अंजित भगत उर्फ लालू भगत के नेतृत्व में साफ-सफाई की गयी. इसके साथ ही घाट जाने वाले रास्ते को स्थानीय लोगों ने अपने-अपने आवास के सामने साफ किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार ने घाट का जायजा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि छठ के अवसर पर अपराह्न एवं पूर्वाह्न के समय घाट पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.
अर्घ्य के लिए छह घाटों पर ही उमड़ती है भीड़
शहर के छह गंगा घाटों पर ही मुख्य रूप से अर्घ्य के लिए व्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. चौक बाजार, महाजनपट्टी, गुल्लीभट्ठा, पटनिया टोला, नॉर्थ कॉलोनी व उससे सटे मुहल्ले के लोगों के लिए गांधी चौक, पुराना स्टेट बैंक गली व जेएन राय होकर शीतला मंदिर घाट पहुंचना आसान है. वही इस क्षेत्र के कुछ लोग अर्घ्य देने के लिए नॉर्थ कॉलोनी के रास्ते ब्रह्मस्थान घाट जाते हैं. मेन बाजार, नॉर्थ कॉलोनी, कृष्णानगर, कॉलेज रोड, झरना कॉलोनी, साउथ कॉलोनी, मजहरटोला सहित आसपास के मुहल्ले लोग अर्घ्य देने बिजली घाट पहुंचते हैं. पूर्वी रेलवे फाटक के आसपास, पोखरिया, सकरूगढ़, जिरवाबाड़ी व उससे सटे मुहल्ले के लोग लंच घाट, पुरानी साहिबगंज घाट व कबूतरखोपी घाट पर अर्घ्य देने पहुंचते है.
केएन क्लब करता है घाट पर बैरिकेटिंग
शहर के बिजली घाट स्थित मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर नगर परिषद के अलावा स्वयंसेवी संस्था ने भी सफाई अभियान चलाया है. केएन क्लब की ओर से गंगा तट पर बांस से घेरा बंदी की जायेगी.
ये छठ घाट हैं खतरनाक
कबूतरखोपी, पुरानी साहिबगंज, ओझा टोली में नहीं करायी गयी बांस की बैरिकेटिंग
कबूतरखोपी घाट व पुरानी साहिबगंज में डस्ट गिरा कर ग्रामीण कर रहे है घाट के रास्ते की मरम्मत
बिजली घाट, शकुंतला सहाय घाट, शीतला मंदिर घाट व गोपालपुल गंगा घाट पर प्रशासन ने कराया बैरेकेटिंग
कबूतरखोपी व गोपालपुल गंगा घाट में दलदल
बिजली घाट के पूर्वी साइड में है नुकिले पत्थर
शीतला मंदिर घाट जाने के लिए मुहल्ले के लोगों ने झाड़ियों को काट बनाया रास्ता
गोपालपुल के बड़े नाले पर नप प्रशासन करा रहा बांस की घेराबंदी