सभी घाटों पर सफाई, बिजली व सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : डीसी
Advertisement
छठ घाटों पर 12 गोताखोर तैनात, बनेगा कंट्रोल रूम : डीसी
सभी घाटों पर सफाई, बिजली व सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : डीसी कई घाटों को रेड जोन अलर्ट करने का िनर्देश साहिबगंज : लाेक आस्था का पर्व छठ पर घाटों में होनेवाली भीड़ व उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं और छठ व्रतियों की सुविधा का जायजा लेने सोमवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया […]
कई घाटों को रेड जोन अलर्ट करने का िनर्देश
साहिबगंज : लाेक आस्था का पर्व छठ पर घाटों में होनेवाली भीड़ व उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं और छठ व्रतियों की सुविधा का जायजा लेने सोमवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने शहर के सभी घाटों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीओ अमित प्रकाश व नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड शामिल थे. डीसी मोटरवोट पर लंचघाट से सवार होकर गंगा नदी होते हुए शोभनपुर भट्ठा, मंदिर घाट, ओझा टोली घाट, जनता घाट सहित नौ घाटों का निरीक्षण किया. कई घाटों की तैयारियों पर डीसी ने संतोष जताया. वहीं कई घाटों को रेड जोन अलर्ट करने का निर्देश दिया.
डीसी ने गोपाल पुल के सामने भीतर नदी घाट को सबसे खतरनाक घाट बताते हुए इस घाट को रेड जोन घोषित करने का आदेश एसडीओ अमित प्रकाश को दिया. वहीं गोपाल पुल के पास घाट जाने के रास्ते में नाला को बांध कर रास्ता दुरुस्त करने का निर्देश दिया. नगर अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड ने डीसी को बताया कि लाइट की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाती है, लेकिन नाला को डस्ट, बोरा व हयूम पाइप से बना देने पर रास्ता बना देना है. इसके बाद डीसी पूरी काफिला के साथ शीतला मंदिर घाट पहुंचा,
जहां भी नाला पर रास्ता बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि माइनिंग ऑफिसर को घाटों पर पर्याप्त मात्रा में डस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि शकुंतला घाट से लेकर जनता घाट तक अच्छी घाट है. ज्यादा से ज्यादा लोग इसी घाटों पर जाये. बाकि कुछ घाट खतरनाक है जहां दलदल है जो लोगों के लिए खतरा हो सकता है. निरीक्षण में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीओ अमित प्रकाश, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड, अचंल अधिकारी रामनरेश सोनी, उमेश यादव, अनुप हरि, शिव हरि, अनंत यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement