साहिबगंज : शहर के स्टेशन चौक पर जिला अध्यक्ष एन इस्लाम के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल के वैट आधी करने की मांग को लेकर शुक्रवार संध्या छह बजे झामुमो जिला कमेटी के बैनर तले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष एन इस्लाम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 125 से 140 डौलर प्रति बैरेल कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार से खरीद कर 70 से 75 रुपये लीटर पेट्रोल देने का कार्य किया.
इधर भाजपा सरकार 50 से 60 डॉलर प्रति बैरेल कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार से खरीद कर 70 से 80 रुपये बेचने का काम कर रही है. आधा कीमत होनी चाहिए. पेट्रोल व डीजल को जीएसटी से बाहर क्यों रखा गया है. केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. सदर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि देश के बाजारों में पेट्रोल 70 से 80 रुपये तथा डीजल 60 से 70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट के बावजूद आम जनों को मिलने वाली पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है.
ऐसा भारत सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा तेल पर लगाये जाने वाले करों में लगातार वृद्धि के कारण देश एवं राज्य बहुत पीछे चला गया है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह, नगर सचिव इकबाल अली, नगर उपाध्यक्ष दिनेश पासवान, संगठन मंत्री शमीम अख्तर, नासिमुज्जमा, रजा आलम, शाहीद नसीम, नुरूल होदा, इरफान अली, अंसूर आलम, फिरोज आलम, रिजवानूल अंसारी, सलाउद्दीन, मनोज तांती, संतोष मंडल, संजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.