कुरियर कंपनी के पदाधिकारियों ने किया कार्यालय का निरीक्षण
Advertisement
चोरी के 48 घंटे बीत गये, पुलिस को नहीं मिली सफलता
कुरियर कंपनी के पदाधिकारियों ने किया कार्यालय का निरीक्षण साहिबगंज : शहर के नगर थानांतर्गत चौक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नीचे कुरियर कार्यालय से हुई 11 लाख रुपये के सामान की चोरी हुए 48 घंटा बीत गये, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. जबकि घटना के बाद एसपी पी मुरूगन व […]
साहिबगंज : शहर के नगर थानांतर्गत चौक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नीचे कुरियर कार्यालय से हुई 11 लाख रुपये के सामान की चोरी हुए 48 घंटा बीत गये, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. जबकि घटना के बाद एसपी पी मुरूगन व थाना प्रभारी अनूप प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था. इधर सोमवार को कुरियर सेवा के रांची ब्रांच के वरीय पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में सिक्युरिटी ब्रांच के दो सदस्य के साथ साहिबगंज आकर कार्यालय का निरीक्षण किया और पूरी घटना की जानकारी ली.
सीसीटीवी में कैद तस्वीर पूर्व कर्मचारी की : एसपी पी मुरूगन ने सीसीटीवी फूटेज की जांच की. 11:30 बजे एक युवक के प्रवेश कर कुर्सी पर चढ़कर सीसीटीवी के डीबीआर निकलने की जांच की. कुरियर सेवा के सुपरवाइजर सौरभ पोद्दार ने कहा कि पिछले दिनों हासीम मोहंती नामक एक पूर्व कर्मचारी नौ माह पहले साहिबगंज से ट्रांसफर होकर जामताड़ा गया था. वहां पर गड़बड़ी की थी. वहां पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कंपनी ने उसे निकाल दिया था. सूत्रों के अनुसार वह पांच दिन पहले साहिबगंज आया था. वह पहले वे भाड़े के मकान में रहता था. उक्त मकान मालिक को पैसा देकर घर खाली की, लेकिन इसी बीच घटना हो गयी. पुलिस जांच कर रही है.
पिछले गेट से काॅम्प्लेक्स में घुसे थे चोर : चोरों ने कुरियर दुकान में प्रवेश करने के लिए काॅम्प्लेक्स के पिछले गेट का इस्तेमाल किया. ग्रिल खुला रहने का लाभ उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. कुरियर कार्यालय से सटे डॉ अमित चंद्रा के डेंटल क्लिनिक के गैलरी में लगे दो सीसीटीवी कैमरे की तार को चोरों ने पहले काट दिया, लेकिन समझा जाता है तार काटने के पहले चोर की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी है. इससे चोरी की इस मामले का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है.
कंपनी के एक पूर्व कर्मी पर ही शक की सूई
चोरी मामले में कंपनी के ही एक पूर्व कर्मी पर शक की सूई घूम रही है. चर्चा है कि सीसीटीवी तार काटने के पहले उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी है. उन्हें लगभग एक साल पहले यहां से अन्य जगह स्थानांतरित किया गया था. मौके पर काॅम्प्लेक्स की गैलेरी व दुकान के भीतर रखे एक कुर्सी पर एक पैर के जूते के निशान भी मिले हैं.
मामला कुरियर कार्यालय से 11 लाख रुपये के सामान की चोरी का
क्या कहते हैं एसपी
पुलिस मामले की गंभीरता से लेकर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जल्द सफलता मिलेगी.
पी मुरूगन, एसपी, साहिबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement