21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलहाट में 2001 कन्याएं निकलीं कलश लेकर

मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मंगलहाट के द्वारा नवरात्र के पहली पूजा को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 2021 कन्याएं शामिल हुईं पुराहितों द्वारा मंगलहाट गंगाघाट में कलश में जल भरवाया गया. समिति के अध्यक्ष सुभाष दास ने फीता काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. कलश यात्रा […]

मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मंगलहाट के द्वारा नवरात्र के पहली पूजा को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 2021 कन्याएं शामिल हुईं पुराहितों द्वारा मंगलहाट गंगाघाट में कलश में जल भरवाया गया. समिति के अध्यक्ष सुभाष दास ने फीता काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. कलश यात्रा मंगलहाट से निकल कर कन्हैयास्थान,

डेढ़गामा सहित कई गांवों का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचे. मौके पर राजेश मंडल, परमानंद मंडल, भोला मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डोली पर आयीं हैं मां
देवी मंडपो में शैलपुत्री की आराधना के साथ नवरात्र प्रारंंभ हो गया. इस बार नौ दिन के नवरात्र है. देवी भगवती डोली पर सवार होकर आयी है. इस बार नवरात्र नौ है. किसी तिथि का क्षय नहीं है. यह शुभ संकेत है लंबे समय बाद घट स्थापना के मुर्हत भी बहुत है. आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 21 सितंबर को है. प्रतिपदा सुबह 10:35 बजे तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें