मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मंगलहाट के द्वारा नवरात्र के पहली पूजा को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 2021 कन्याएं शामिल हुईं पुराहितों द्वारा मंगलहाट गंगाघाट में कलश में जल भरवाया गया. समिति के अध्यक्ष सुभाष दास ने फीता काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. कलश यात्रा मंगलहाट से निकल कर कन्हैयास्थान,
डेढ़गामा सहित कई गांवों का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचे. मौके पर राजेश मंडल, परमानंद मंडल, भोला मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.