29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर में था करंट, छूते ही हुई मौत

बोरियो : थाना क्षेत्र के मोतीपहाड़ी गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. युवक का नाम ज्ञानदेव पंडित (35) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह युवक घर के पीछे कुआं के पास नहाने गया था. जैसे ही युवक ने मोटर को स्विच ऑन किया, इसी क्रम में उसे […]

बोरियो : थाना क्षेत्र के मोतीपहाड़ी गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. युवक का नाम ज्ञानदेव पंडित (35) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह युवक घर के पीछे कुआं के पास नहाने गया था. जैसे ही युवक ने मोटर को स्विच ऑन किया, इसी क्रम में उसे करंट लग गया. महज कुछ मिनट में ही घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि हादसे के दौरान ज्ञानदेव अकेले घर पर था. पत्नी बाहर गयी थी और बच्चे स्कूल गये थे.

मामले की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे और शव को उठा कर घर लाया गया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने मामले की सूचना बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार को दी. घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ महेंद्र चौबे घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मृतक की पत्नी को सरकारी योजना का लाभ मुहैया करने सहित मुआवजा देने की मांग की है.

परिवार पर टूटा दु:ख का पहाड़ : ज्ञानदेव पंडित की मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया. वहीं, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि पति के भरोसे पांच सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण होता था. पति किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था. अब किसके सहारे जिंदगी गुजारेंगे. दो छोटे-छोटे बच्चों का परवरिश कौन करेगा. वहीं सात वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी व पांच वर्षीय सोनू कुमार के सर से पिता का साया उठ गया.
कुएं के पास गया था नहाने
वृद्ध पिता के सामने उठ चुकी है तीन बेटों की अर्थी
जवान बेटों की मौत के बाद वृद्ध पिता जीतन पंडित पूरी तरह टूट गये हैं. वर्षों पूर्व बड़ा बेटा नारायण पंडित की मौत बीमारी से हुई थी, संझला बेटा सुखदेव पंडित की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी. फिर मंगलवार की सुबह छोटे बेटा ज्ञानदेव पंडित को मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. जीतन पंडित सहित सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें