साहिबगंज : एक ही स्थान पर वर्षों से जमे सीआरपी का स्थानांतरण जल्द करायें. यह बातें जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में मासिक बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में एक ही वर्ष से जमे लोगों का स्थानांतरण होना है. जून माह में शिक्षा विभाग के कई सवालों के जवाब डीएसई व डीइओ से मांगा गया.
जिनका जवाब नहीं दिया जा सका. इस पर दोनों पदाधिकारी पर फटकार लगायी गयी. मौके पर कहा गया कि अगर 10 साल से अधिक समय से विद्यालय में कोई भी लोग कस्तूरबा गांधी विद्यालय सहित कर्मी जमे हैं उनका स्थानांतरण किया जाय. बैठक में बालू घाटों का चलान कैसे आयेगा इस पर अगले माह से टेंडर बालू घाट का करा कर बालू देने की बात कही. पंचायत सेवक बरहेट खैरवा के राजेंद्र रविदास कई माह से गायब है. इनके स्थान पर किसी और को नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.
शौचालय की सूची देने एवं खैरवा में 8 क्लास में पांच शिक्षक होने पर समायोजन करने की बात कही. बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि जिले में विद्यालयों एवं दीनदयाल आवास योजना की गड़बड़ी है उस पर सुधार लायें. बैठक में जिले में चल रहे तालाब निर्माण एवं बालू उठाव पर नजर रखने की बात कही. तलबड़िया पंचायत में ट्रांसफॉर्मर लगाने एवं जिले के विकास को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में जिला परिषद की ओर से छोटे-छोटे योजना को लागू करने का निर्देश दिया गया. जिसके तहत सभी जिप सदस्य योजना का मॉनीटरिंग कर सकेंगे. राजमहल में नवनिर्मित दुकान का टेंडर निकालने पर जल्द से जल्द अनुमोदन करने की बात कही. डीडीसी नैन्सी सहाय ने सभी योजनाओं में पदाधिकारी को तेजी लाने का निर्देश दिया. जिससे कि कार्य हो सके. इस अवसर पर डीडीसी नैन्सी सहाय, कार्यपालक पदाधिकारी कानुराम नाग, जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, डीएसइ जयगोविंद सिंह, डीइओ मोहन चंद्र मुकिम, जिला अभियंता वैद्यनाथ दास, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेंद्र सिंह, आरइओ के कार्यपालक अभियंता श्रीमोहन चौधरी, बरहरवा प्रमुख रूपा सोरेन के अलावे सभी जिप सदस्य व प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.