बोरियो : बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो संथाली में आदिवासी मेला के दौरान बीती रात चार चक्र हवाई फायरिंग की बात सामने आयी है. इस संबंध में मेला के सचिव श्याम सोरेन ने बताया कि दुर्गापूजा के मौके पर आदिवासी ड्रामा चल रहा था. इसी बीच रात 12 बजे चार-पांच अज्ञात लोगों द्वारा घेरा हुआ सामियाना को फाड़ा जा रहा था.
तभी ताला किस्कू के साथ जाकर हमलोगों ने उन लोगों को मना किया. बस क्या था वे अज्ञात लोग धमकाने लगे और जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की. हो हल्ला होने पर फायरिंग करने वाले लोग वाहन जेएच 04-4714 छोड़कर भागने लगे. चौकीदार शिवचरण तूरी के साथ भी दो राउंड फायरिंग कर अपराधी भाग गये. इधर बोरियो थाना प्रभारी विजय सोरेन घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी कर दो पहिये वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.