मिहिजाम : कलस्टर स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय, चित्तरंजन के बच्चों ने परचम लहराया है. यह प्रदर्शनी केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, दुर्गापुर में आयोजित की गयी थी. अब ये बच्चे दूसरे चरण के रिजनल स्तर पर आयोजित होने वाले सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी कोलकत्ता में भाग लेंगे. प्रदर्शनी में श्रुति राणा हिंदी वाद-विवाद में प्रथम, तन्दरा नाग अंगरेजी डिबेट में प्रथम तथा मधुरिमा ने चित्रांकण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया.
तीनों कोलकत्ता में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय स्तर के प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे. दूसरी ओर कक्षा सात की खुशी कुमारी ने अंगरेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय तथा एकांकी प्रतियोगिता में ग्रुप के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के बच्चों द्वारा कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने बधाई दी.
कहा कि इन बच्चों की कड़ी मेहनत व विद्यालय के कुशल शिक्षकों की मेहनत रंग लायी है. क्षेत्रीय स्तर पर भी यहां के बच्चे अपना परचम लहराने में सफल होंगे. सोमवार को इन सभी बच्चों को प्राचार्य ने एसेंबली के दौरान प्रमाण पत्र सौंपा. इस अवसर पर शिक्षक गणेश मुर्मू, नेहा भारती, शरत मिश्रा, भारती देवी, सुशांत दत्ता, एचएम महेश प्रसाद साह आदि उपस्थित थे.