साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के साक्षरता चौक से विकास भवन की ओर जाने वाली सड़क पर शनिवार को 2:15 बजे तेज गति से जा रहे हाइवा के चपेट में आने से जिरवाबाड़ी निवासी अमरजीत रविदास (25 वर्ष) का बायां पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मुहल्लेवासियों ने घायल अमरजीत को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया. साथ ही ओपी थाना के एएसआइ यू सिंह ने जिला सदर अस्पताल पहुंच कर घायल अमरजीत से घटना की जानकारी प्राप्त कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं.