14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी मंडल पहल करे तो राज्य में भी शराबबंदी

साहिबगंज : अगर आप सखी मंडल की महिलाएं साहिबगंज के हर एक गांव के लोगों को शराब पीने से रोक दें तो निश्चित तौर पर रघुवर सरकार सूबे में शराबबंदी कर देगी. यह बातें सूबे के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने साहिबगंज जिला मुख्यालय के नगर भवन में जिला प्रशासन […]

साहिबगंज : अगर आप सखी मंडल की महिलाएं साहिबगंज के हर एक गांव के लोगों को शराब पीने से रोक दें तो निश्चित तौर पर रघुवर सरकार सूबे में शराबबंदी कर देगी. यह बातें सूबे के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने साहिबगंज जिला मुख्यालय के नगर भवन में जिला प्रशासन एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत सखी मंडल की बहनों के बीच स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दर्जनों प्रकार की योजनाएं चला रही है. राज्य की रघुवर सरकार ने मुख्यमंत्री सखी मंडल का गठन हर एक गांव में कराने का लक्ष्य डेढ़ वर्ष पूर्व रखा था. साल के अंत तक सूबे में एक लाख सखी मंडल का गठन कर लिया जायेगा. एलडीएम मोहन लाल शुक्ला ने कहा कि साहिबगंज में 1999 सखी मंडल का गठन किया गया है एवं 1059 मंडल का बैंक खाता खोला जा चुका है. मुझे विश्वास है कि गांव की सूरत बदलेगी.

रोशन मुर्मू ने बताया सखी मंडल से जुड़ने के फायदे : स्मार्ट फोन वितरण योजना कार्यक्रम में मंडरो प्रखंड की रोशन मुर्मू ने उपस्थित हजारों महिलाओं को सखी मंडल से जुड़ने के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकुड़ से पांच दीदी हमारे गांव आ कर सखी मंडल से जुड़ने के लिए हमें प्रोत्साहित की ग्राम सभा के बाद मैं सखी मंडल से जुड़ गयी. हमारे समूह में 15 दीदी शामिल है. मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा में 108 महिलाओं का बैंक खाता खुलवाया है. तीन चार बार बैंक से लोन भी ली. मंत्री रणधीर कुमार सिंह के स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम स्थल पर पानी का स्टॉल लगाया गया था, लेकिन उक्त स्टॉल पर नाबालिग बच्चों को कैटरर मालिकों द्वारा लगा दिया गया. पूछे जाने पर गैस गोदाम मुहल्ला में रहने वाले कक्षा सात के छात्र कृष्णा कुमार यादव ने बताया कि हमलोगों को इस काम के दो सौ रुपये मिलेंगे. वहीं पुरानी साहिबगंज के रहने वाले दीपू कुमार 15 वर्ष ने कहा कि हमें पानी के स्टॉल में खड़े रहने की बात कह कर काम में लगाया गया.
साल के अंत तक सूबे में एक लाख सखी मंडल का होगा गठन
सखी मंडल नहीं रहेगी किसी भी कार्य में पीछे: डीसी
स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि साहिबगंज की सखी मंडल किसी भी कार्य में पीछे नहीं रहेगी. स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज से ही की थी.
मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मंत्री रणधीर कुमार सिंह का स्वागत आदिवासी महिलाओं द्वारा पुष्प माला पहना कर किया गया. इस अवसर पर पारंपरिक नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी गयी.
एक हजार सखी मंडल को सरकार देगी
पावर टेलर व 20 हजार को पंप सेट
मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार ने मन बनाया है कि खेती से महिलाओं को जोड़ने के लिए सखी मंडल की एक हजार किसानों को पावर टेलर व 20 हजार महिलाओं को पंप सेट देगी. साथ ही इस वर्ष पशुपालन विभाग ने सखी मंडल के लिए कार्य करने वाले जेएसएलपीएस को 115 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है. महिलाओं को सिलाई, कटाई एवं कुटीर उद्योग से भी जोड़ा जायेगा.
कौन-कौन थे उपस्थित
स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मंत्री रणधीर कुमार सिंह, डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीडीसी नैन्सी सहाय, एसडीओ अमित प्रकाश, डीपीआरओ प्रभात शंकर, एलडीएम मोहनलाल शुक्ला, भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश महामंत्री अनंत तिवारी, भाजपा नेता गणेश तिवारी, रामानंद साह, दिनेश पटेल, पूनम किरण चौरसिया सहित जिले के सभी प्रखंडों से आये सखी मंडल की हजारों महिलाएं उपस्थित थी.
जैविक खाद्य निर्माण से जोड़ा जायेगा सखी मंडल को
मंत्री ने कहा कि सरकार सखी मंडल की महिला सदस्यों को बागवानी व जैविक खाद्य तैयार करने जैसे कार्यों से जोड़ेगी. जैविक खाद्य तैयार करने की विधि को सीखने के बाद सखी मंडल की महिला सदस्य गांव के किसानों को जैविक खाद्य तैयार करने का प्रशिक्षण देगी. इसके अलावे सरकार सभी योजनाओं में सखी मंडल को जोड़ने का कार्य भी करेगी.
20 मिनट तक जाम में फंसे रहे मंत्री व डीसी, डीडीसी
साहिबगंज टाउन हॉल आने के क्रम में पूर्वी फाटक के समीप 20 मिनट तक मंत्री के काफिला व पुलिस प्रशासन की वाहन जाम में फंसे रहे. जानकारी के अनुसार परिसदन से 12:15 में मंत्री जी टाउन हॉल के लिए निकले. जैसे ही पूर्वी फाटक के समीप पहुंचे रेलवे गेट बंद रहने के कारण टाउन हॉल व सकरूगढ़ से आने वाली सड़क के वाहन के जाम लग गये. काफी मशक्कत के बाद जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें