डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
Advertisement
प्लेटलेट्स में कमी डेंगू का लक्षण नहीं : सीएस
डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर चलाया जागरुकता अभियान मिर्जाचौकी व मंडरो के लोगों के खून का नमूना लेने के लिए टीम गठित सदर अस्पताल में बनाया गया अतिरिक्त डेंगू वार्ड मंडरो : डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार को लेकर मध्य विद्यालय मिर्जाचौकी में शनिवार को सीएस डॉ बी मरांडी के नेतृत्व में जागरुकता […]
मिर्जाचौकी व मंडरो के लोगों के खून का नमूना लेने के लिए टीम गठित
सदर अस्पताल में बनाया गया अतिरिक्त डेंगू वार्ड
मंडरो : डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार को लेकर मध्य विद्यालय मिर्जाचौकी में शनिवार को सीएस डॉ बी मरांडी के नेतृत्व में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारी विजय हांसदा, डॉ सती बाबू, मंडरो बीडीओ हरिवंश पंडित ने अपने-अपने विचार रखें और लोगों को जागरूक किया. मिर्जाचौकी के स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान ने बताया कि मरीज का प्लेटलेट्स घटना डेंगू का लक्षण नहीं हो सकता है. सीएस ने कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है. इसलिए बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है.
क्षेत्र में संभावित डेंगू मरीजों को देखते हुए सदर अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू वार्ड बनाया गया है. मिर्जाचौकी व मंडरो क्षेत्र के लोगों के खून का नमूना लेने के लिए टीम गठित की गयी है. इस मौके पर अरुण सिंह, रविशंकर सिंह, गेनालाल मंडल, महेंद्र पासवान, बालेश्वर भगत, बबलू मिश्रा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement