अफवाह. मामला हिरणपुर के मंझलाडीह पंचायत अंतर्गत जोड़डीहा गांव का
Advertisement
अंधविश्वास में लाभुक नहीं करा रहे थे आवास निर्माण
अफवाह. मामला हिरणपुर के मंझलाडीह पंचायत अंतर्गत जोड़डीहा गांव का छह लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं हो रहा था. पक्का घर बनाने पर लाभुक की मौत होने का अफवाह था. सूचना पर बीडीओ ने गांव पहुंच कर लाभुकों को समझा-बुझा कर काम शुरू कराया. वहीं अंधविश्वास में […]
छह लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं हो रहा था. पक्का घर बनाने पर लाभुक की मौत होने का अफवाह था. सूचना पर बीडीओ ने गांव पहुंच कर लाभुकों को समझा-बुझा कर काम शुरू कराया. वहीं अंधविश्वास में फैली भ्रांतिया भी दूर की.
हिरणपुर : प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलने के बावजूद अंधविश्वास के डर से लाभुक आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं. मामला प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत के जोड़डीहा गांव का है.
इस गांव में छह लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है. लेकिन आवास योजना के तहत पक्के का मकान बनाने पर परिवार के सदस्य की मौत होने के अंधविश्वास से लाभुक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे थे. इस मामले की सूचना मिलते ही गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने गांव पहुंचकर लाभुक सहित ग्रामीणों से जानकारी ली. इसके साथ ही बीडीओ श्री महतो ने ग्रामीणों को गलत अफवाह से दूर रहने की अपील की.
उन्होंने लाभुकों को अंधविश्वास से बचने के साथ-साथ आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया. वहीं बीडीओ ने लोगों की मन की अंधविश्वास को दूर करने के लिए स्वयं कुदाल, फावड़ा लेकर योजना स्थल का मिट्टी खोदकर ईंट बिछाकर आवास निर्माण कार्य का नींव रखी. इसके साथ ही लाभुकों को निर्देश देते कहा कि कल से आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दें. बीडीओ के समझाने व खुद बीडीओ के नींव रखे जाने के बाद लाभुक आश्वास्त हुए. लाभुकों ने कहा कि आवास निर्माण का कार्य जल्द ही पूर्ण कर देंगे. इस मौके पर पंचायत सचिव लोगेन मरांडी, सर्वेस कुमार, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
क्या है मामला
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक जोड़डीहा गांव के होपनमय बास्की के पति मंडल मरांडी के बीते एक माह पूर्व बीमारी के कारण मौत हुई थी. इसी पर ग्रामीणों को संदेह हुआ कि आवास निर्माण के लिए घर में ईंट व बालू लाने के कारण ही उनकी मौत हुई है. इस कारण लाभुकों ने डर से आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे थे. लाभुक मैदी मुर्मू, होपनमय बास्की, टिकल मरांडी सहित ग्रामीण कुबराज सोरेन, प्रधान मरांडी, मारंगबीटी किस्कू आदि ने बताया कि अंधविश्वास के डर से आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि अंधविश्वास के डर से लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया था. इसके लिए गांव पहुंच कर लाभुक सहित ग्रामीणों को अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की गयी है. बताया कि लाभुकों को समझाने के बाद सभी आवास निर्माण के लिए तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement