साहिबगंज : झारखंड पुलिस सेवा में कार्यरत जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के मजहर टोला निवासी मो आरिफ पर उसकी पत्नी फरजाना खातुन ने प्रताड़ना का आरोप लगते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
पीड़िता ने बताया कि निकाह के बाद अब तक आरिफ ने पत्नी का दर्जा नहीं दिया है. जबकि उससे पीड़िता को एक बेटी भी है. फरजाना ने पुलिस महानिरीक्षक दुमका को प्रत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है.
क्या है मामला : मो आरिफ पलिस नं 388 ने पीड़िता को झूठा आश्वासन देकर उसका यौन शोषण किया. इसके अलावे फरजाना से दो लाख रुपये भी ठगे. पीड़िता द्वारा घटना की सूचना तत्कालीन एसपी को दी गयी. एसपी के आदेश पर मुसलिम रीति से सात अक्तूबर 2010 को दोनों का निकाह कराया गया.
पीड़िता के अनुसार आरिफ ने कभी उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया. लगातार मानसिक रुप से प्रताड़ित करता रहा. अंतत: जिरवाबाड़ी थाने में अपने शौहर के विरुद्ध 10 नवंबर 2013 को प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है.