19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातों-रात भागी आइआरएल कंपनी, मजदूर पड़े संकट में

नयी दिल्ली में खान मंत्री से मिले सांसद विद्युत वरण महतो आइआरएल के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग 1500 मजदूरों के रोजगार के पहल करने की मांग मुसाबनी : सांसद विद्युत वरण महतो ने नयी दिल्ली में खान मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आइसीसी की ठेका कंपनी आइआरएल के एमडी व प्रबंधन […]

नयी दिल्ली में खान मंत्री से मिले सांसद विद्युत वरण महतो

आइआरएल के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
1500 मजदूरों के रोजगार के पहल करने की मांग
मुसाबनी : सांसद विद्युत वरण महतो ने नयी दिल्ली में खान मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आइसीसी की ठेका कंपनी आइआरएल के एमडी व प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की. सांसद ने कहा कि मार्च 2007 से आइआरएल ने सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट का संचालन शुरू किया. दो जून 2017 तक खनन कार्य किया.
इसके बाद अचानक कंपनी ने काम बंद कर दिया. कंपनी के एमडी अरविंद मिश्रा व प्रबंधन के अधिकारी सप्लायरों, मजदूरों व अधिकारियों का करोड़ों रुपये लेकर रातों-रात भाग गये. कंपनी काम करने वाले डेढ़ हजार मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सांसद ने मंत्री से मामले पर कार्रवाई करने व मजदूरों, सप्लायरों और अधिकारियों के बकाया भुगतान पर पहल करने का अनुरोध किया है.
आइसीसी इकाई की समस्या के समाधान की मांग
सांसद ने खान मंत्री से आइसीसी इकाई की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की मांग की. राखा, चापड़ी व केंदाडीह खदान का वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी निर्गत हो चुका है. इन खदानों को चालू करने व किसनगढ़िया, धोबनी, पाथरगोड़ा, रामचंद्रपुर, कुदादा, ब्यांगबिल के ताम्र अयस्क की नीलामी करने, मऊभंडार स्मेल्टर की वर्तमान 18,500 टन की क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टन वार्षिक कर प्लांट को आधुनिकीकरण करने व कॉपर से जुड़े उद्योग स्थापित करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें