प्रकोप. सदर अस्पताल में आधा दर्जन पीड़ित भरती, ईलाज शुरू
Advertisement
भारी बारिश के बाद जिले में बढ़ा मलेरिया का प्रकोप
प्रकोप. सदर अस्पताल में आधा दर्जन पीड़ित भरती, ईलाज शुरू साहिबगंज : साहिबगंज जिले के पठारी क्षेत्रों में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके कारण साहिबगंज जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में मलेरिया पीड़ितों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. शुक्रवार को साहिबगंज जिला […]
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के पठारी क्षेत्रों में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके कारण साहिबगंज जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में मलेरिया पीड़ितों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. शुक्रवार को साहिबगंज जिला सदर अस्पताल में मलेरिया रोग पीड़ित कुल छह मरीज भरती हैं. इसमें चार मरीज आदिम जनजाति समुदाय के हैं.
नहीं है इ माल व आरटी सुनेट : जिला सदर अस्पताल में इन दिनों मलेरिया पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. लेकिन अस्पताल में मलेरिया रोग में मरीजों की दी जाने वाली दवाई इ माल व आरटी सुनेट उपलब्ध नहीं है. इस कारण मरीजों को इन दवाओं को बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीद कर इलाज कराना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं डीएस
निश्चित तौर पर मलेरिया पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हुई है. सभी प्रकार की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. आरसी सुनेट व इ माल हाल में ही समाप्त हो गया है. जल्द ही आपूर्ति होने की संभावना है.
डॉ सुरेश कुमार
उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement