भागलपुर जिले के बाखरपुर निवासी मिथिलेश कुमार को बनाया आरोपित
Advertisement
अभ्यर्थी से चार लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
भागलपुर जिले के बाखरपुर निवासी मिथिलेश कुमार को बनाया आरोपित साहिबगंज : मुफस्सिल थाना के हाजीपुर दियारा निवासी विपिन रजक ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन देकर भागलपुर जिला के बाखरपुर निवासी मिथिलेश कुमार पर सीआरपीएफ में नौकरी देने के नाम पर चार लाख रुपये ठगी का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे पूर्व […]
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना के हाजीपुर दियारा निवासी विपिन रजक ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन देकर भागलपुर जिला के बाखरपुर निवासी मिथिलेश कुमार पर सीआरपीएफ में नौकरी देने के नाम पर चार लाख रुपये ठगी का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे पूर्व एसपी से भी गुहार लगायी थी. एसपी की पहल पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
बताया है कि 3 अप्रैल 2016 को सीआरपीएफ एएसआइ की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर गया था. परीक्षा केंद्र के बाहर आरोपित मिला था. पीटी की परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपये की डिमांड की. उसके खाते में रुपये जमा भी करा दिया है. अब उसका फोन नहीं लग रहा है. थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि आवेदन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement