25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

610 ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर

रोष. रजिस्ट्रेशन शुल्क 15 हजार रुपये तय करने का विरोध साहिबगंज : जिला परिवहन विभाग द्वारा इ-रिक्शा चालकों से 15 हजार रुपये निबंधन शुल्क मांगने का विरोध चालकों ने शुरू कर दिया है. रविवार को सुबह से दोपहर तक शहर के 610 ई रिक्शा चालक हड़ताल पर रहे. इस कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हुई. […]

रोष. रजिस्ट्रेशन शुल्क 15 हजार रुपये तय करने का विरोध

साहिबगंज : जिला परिवहन विभाग द्वारा इ-रिक्शा चालकों से 15 हजार रुपये निबंधन शुल्क मांगने का विरोध चालकों ने शुरू कर दिया है. रविवार को सुबह से दोपहर तक शहर के 610 ई रिक्शा चालक हड़ताल पर रहे. इस कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में रिक्शा चालकों ने बैठक की. बैठक में सोमवार को डीसी से मिलकर एक शिष्टमंडल के द्वारा ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में नवनियुक्त सचिव संजीव कुमार आर्य ने कहा कि दिल्ली में इ रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करने में मात्र 1408 रुपये लग रहे हैं. इतना पैसा कहां से लायेंगे. बैंक से ऋण लेकर इ रिक्शा की खरीदारी की गयी है.
आंदोलन को तेज करने के लिये संरक्षक व कमेटी का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक विनोद तांती, संजय श्रीवास्तव, मुन्ना तांती, रामनिवास, सुनील सिन्हा बनाये गये. जबकि अध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, सचिव संजीव कुमार आर्य, उपसचिव करण पासवान, कोषाध्यक्ष कन्हाई पासवान, सह कोषाध्यक्ष कमलेश यादव, संगठन मंत्री राजा, विक्रम यादव, सुरेश मिर्धा, मंगरू, रामपूजन यादव बनाये गये है. उन्होंने कहा कि संगठन नियमपूर्वक लड़ाई लड़ेगा.
क्या कहते हैं डीटीओ
नियम पूर्वक जितना फी रजिस्ट्रेशन चार्ज का आता है. उतना ही लिया जायेगा. जो पैसे की बात कही जा रही है. वह पता नहीं है.
अमित प्रकाश, डीटीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें