25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मी. और जलस्तर बढ़ा तो डूब जायेगा दियारा

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार बारिश होने के बाद कोसी में उफान का असर गंगा के जल स्तर पर भी दिखने लगा है. जल स्तर बढ़ने के कारण कटाव शुरू हो गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए दियारा के ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं. साहिबगंज : साहिबगंज में पिछले […]

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार बारिश होने के बाद कोसी में उफान का असर गंगा के जल स्तर पर भी दिखने लगा है. जल स्तर बढ़ने के कारण कटाव शुरू हो गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए दियारा के ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं.
साहिबगंज : साहिबगंज में पिछले एक सप्ताह से गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को गंगा का जल स्तर खतने की निशान से महज 4.180 मीटर नीचे बह रही है. डेढ़ सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से जल स्तर बढ़ रहा है.
जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा इलाके के लोगों में संभावित बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. दियारा के ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि गंगा खतरे के निशान 27.250 मीटर से 4.180 मीटर व चेतावनी रेखा 26.250 मीटर से 3.180 मीटर नीचे बह रही है. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे गंगा का जल स्तर 23.070 मीटर मापा गया, जो चेतावनी रेखा से 3.180 मीटर नीचे बह रही थी. उन्होंने बताया कि गंगा का जल स्तर डेढ़ सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है.
गंगा का जल स्तर गंगा का ऊपरी हिस्से का दबाव व कोसी के पानी के दबाव के कारण बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र में रूक-रूक कर हाे रही बारिश हो रही है. कोसी का डिस्चार्ज अधिक होने का असर गंगा के जल स्तर पर भी पड़ रहा है. हालांकि संभावित बाढ़ को देखते सरकारी नाव व राहत सामग्री तैयार रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें