22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलासगाछी पंचायत के मजीदटोला गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्षों में आठ लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मजीदटोला गांव में शुक्रवार को जमीन विद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के सेतारा बीवी (60 […]

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलासगाछी पंचायत के मजीदटोला गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्षों में आठ लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मजीदटोला गांव में शुक्रवार को जमीन विद को लेकर मारपीट हो गयी.
जिसमें एक पक्ष के सेतारा बीवी (60 वर्ष), रबिउल शेख (40), समाउन शेख (35) एवं समसुल शेख (14) घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के सफीकुल शेख, रफीकुल शेख, इस्माइल शेख एवं नेहरूल शो भी घायल हो गये. घायलों का इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलासगाछी पंचायत के दो पक्षों के जमीन विवाद मामले में शुक्रवार को प्राणपुर बाजार में पंचायती हो रही थी.
पंचायती के दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं होने के कारण बात बिगड़ गयी और मामला मारपीट तक पहुंच गयी. बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग ममेरा एवं फुफेरा भाई है. लगभग 15 कट्ठा जमीन में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है जिसे लेकर शुक्रवार को पंचायती बुलायी गयी थी लेकिन बात नहीं बनी. और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें