10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों संग डीडीसी ने की बैठक, कहा साहिबगंज : सभी स्कूल खुले यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिये. डीएसइ व वरीय पदाधिकारी औचक निरीक्षक करें और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करें. उक्त बातें उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के साथ बैठक में कही. डीडीसी नैंसी सहाय ने शिक्षा विभाग […]

शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों संग डीडीसी ने की बैठक, कहा

साहिबगंज : सभी स्कूल खुले यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिये. डीएसइ व वरीय पदाधिकारी औचक निरीक्षक करें और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करें. उक्त बातें उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के साथ बैठक में कही. डीडीसी नैंसी सहाय ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे. एमडीएम में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. मामले में कार्रवाई होनी तय है.
डीडीसी ने कहा कि पिछड़ा जिला व भोगोलिक बनावट के कारण थोड़ी मेहनत जरूर है. लेकिन मुश्किल नहीं है. डीएसइ को निर्देश दिया कि सभी बीइइओ को साप्ताहिक स्कूल निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारण करें और साप्ताहिक रिपोर्ट जमा करें. वहीं उन्होंने सभी प्रखंड में एक विद्यालय मॉडल बनेगा. जिसमें स्मार्ट क्लास भी लगायेंगे. बैठक में डीडीसी नैंसी सहाय, डीएसइ जयगोविंद सिंह, एडीपीओ आशीष कुमार, एनपीइजीएल कॉर्डिनेटर अनिमा सिंह, एपीओ राजेश कुमार, बीपीओ मनीष कुमार सहित सभी बीइओ व बीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें