Gangster Prince Khan: झारखंड के गैंगस्टर प्रिंस खान ने धनबाद के वासेपुर के फहीम खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है. झारखंड के वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान महीनों बाद एक बार फिर चर्चा में है. एक नये वीडियो के जरिए प्रिंस खान ने न सिर्फ वासेपुर, बल्कि पूरे झारखंड में सनसनी फैला दी है. इस वीडियो में वह सीधे तौर पर वासेपुर में नरसंहार की बात कर रहा है और अपने ही सगे मामा, गैंगस्टर फहीम खान को खुली धमकी दे रहा है. प्रिंस ने न केवल फहीम को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि पूरे झारखंड में नरसंहार करने की भी बात कही है. उसने पुलिस प्रशासन को भी खुलेआम चैलेंज किया है.
प्रिंस खान ने दुबई से भेजा वीडियो
एक वीडियो जारी करते हुए प्रिंस खान ने कहा, ‘हमला करवाएंगे तो भाग भी नहीं सकोगे. हम भी नमाज में दुआ ही कर रहे हैं उसका निकलने का. तुम लोग से ज्यादा गैंगवार क्या होता है, इस बार हम दिखाएंगे. नरसंहार करेंगे, नरसंहार. क्या बोलता है भैया गार्जियन है? फहीमवा का जागीर था रे वासेपुर? जो गार्जियन-गार्जियन कर रहे हो, निकलने दो ना उसे.’ प्रिंस खान का कहना है कि वह फहीम खान के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहा है ताकि वह अपना आतंक दिखा सके. इतना ही नहीं, उसने पुलिस और प्रशासन को भी खुला चैलेंज दिया है.
पुलिस प्रशासन को भी प्रिंस खान ने दी चुनौती
प्रिंस खान (प्रशासन को चुनौती देते हुए) कहता है, ‘क्या सोचता है बे तुम लोग कि पकड़ लेगा प्रशासन? अबे जिस दिन प्रशासन पकड़ लिया ना, उस दिन हम अपने आप को गोली मार लेंगे. समझा? कोई कानून का हाथ इतना लंबा भी नहीं हुआ अभी तक जो मेरे तक पहुंच जाए. हम तो खुला चैलेंज कर रहे हैं, पकड़ के दिखाओ ना हमको. आओ ना दुबई, मिल रहे दुबई में, आओ.’ इस वायरल वीडियो के बीच-बीच में एक अनजान व्यक्ति हथियारों की नुमाइश और टेस्टिंग करता भी नजर आ रहा है.
गैंगस्टर प्रिंस खान और फहीम खान की लड़ाई
आपको बता दें कि गैंगस्टर फहीम खान और प्रिंस खान के बीच पिछले कई वर्षों से रंजिश चल रही है. साल 2014 में फहीम खान के साले टुन्ना खान की हत्या के बाद से दोनों परिवार एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं. हाल ही में 3 मई 2023 को फहीम खान के बेटे इकबाल पर हुई गोलीबारी में भी प्रिंस खान और उसके भाइयों का नाम सामने आया था. प्रिंस खान पहले भी ऑडियो मैसेज के जरिए फहीम के बेटों और दामाद को धमकियां दे चुका है, लेकिन इस बार उसने सीधे दुबई आने की चुनौती दे डाली है.
ये भी पढ़ें…
Dhanbad News : बेटा-बेटी और प्रेमी ने मिलकर की रेलकर्मी बीरबल रजक की हत्या

