बाबूपुर बोआरीजोर से सरायबिन्धा जा रही थी सवारी गाड़ी
Advertisement
सवारी गाड़ी पलटी, एक की मौत, तीन घायल
बाबूपुर बोआरीजोर से सरायबिन्धा जा रही थी सवारी गाड़ी बोरियो : थाना क्षेत्र के चसगांवा सोसोटोला गांव समीप शनिवार की देर रात यात्री से खचाखच भरी सवारी गाड़ी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी पर सवार बाबूपुर निवासी 50 वर्षीय ढेना हेंब्रम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बाबूपुर निवासी 23 वर्षीय […]
बोरियो : थाना क्षेत्र के चसगांवा सोसोटोला गांव समीप शनिवार की देर रात यात्री से खचाखच भरी सवारी गाड़ी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी पर सवार बाबूपुर निवासी 50 वर्षीय ढेना हेंब्रम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बाबूपुर निवासी 23 वर्षीय रामेश्वर किस्कू, 25 वर्षीय परमय बास्की व 40 वर्षीय बाबू मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही बरहेट के इंस्पेक्टर कपिलदेव केसरी, बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार, एएसआइ राजेश टुडु दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जूट हुए थे.
कैसे हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सोसोटोला समीप चढ़ाई पर सवारी गाड़ी चढ़ाने के क्रम में असंतुलित होकर पलट गयी. यात्रियों ने बताया कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव से बोरियो थाना क्षेत्र के सरायबिंधा गांव जा रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement