स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में देखा, थाने काे दी सूचना
Advertisement
नारायणपुर में दो संदिग्ध धराये पुलिस कर रही पूछताछ
स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में देखा, थाने काे दी सूचना नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुकबंदी विद्यालय में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गांव वालों की होशियारी के कारण एवं पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना बीते […]
नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुकबंदी विद्यालय में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गांव वालों की होशियारी के कारण एवं पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना बीते शनिवार की रात्रि की है. कुछ ग्रामीण सड़क किनारे भोजन के बाद भ्रमण कर रहे थे. तभी फुकबंदी विद्यालय परिसर से दो संदिग्ध लोगों के बातचीत की आवाज सुनायी दी. जिले लेकर ग्रामीण उक्त स्थल पर गये
और दोनों अपरिचित लोगों से पूछताछ करने लगे. मगर वे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. अंतत: ग्रामीणों ने उसके बैग की जांच की तो उससे बरामद आधार कार्ड से कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया. ग्रामीणों को शक हुआ और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकजुट हो गये. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी. पुलिस सतर्कता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. संबंध मेंथाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस प्रकार जब भी जानकारी मिले इसकी सूचना फौरन पुलिस को दें. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement