25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए मचा हाहाकार

उदासीनता . धीमी गति से चल रहा है मेगा जलापूर्ति योजना का कार्य जलापूर्ति योजना की गति काफी धीमी है. इस कारण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर हैं. लोग सरकारी व्यवस्था को कोस रहे हैं. बरहेट : प्रखंड क्षेत्र में संचालित […]

उदासीनता . धीमी गति से चल रहा है मेगा जलापूर्ति योजना का कार्य

जलापूर्ति योजना की गति काफी धीमी है. इस कारण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर हैं. लोग सरकारी व्यवस्था को कोस रहे हैं.
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र में संचालित मेगा जलापूर्ति योजना चल तो रही है लेकिन कच्छप गति से. बरहेट बाजार, बरहेट संथाली उत्तरी एवं बरहेट संथाली दक्षिणी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को मेगा जलापूर्ति योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. करोड़ों की लागत से पेयजल की समस्या से प्रखंड की जनता को उबारने के लिए राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है.
इस योजना से कुछ दिन ही सीमलढाब के ग्रामीणों को राहत मिला था. लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से वही हाल हो गया. इन िदनों यहां के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. इधर बरहेट में अब तक गृह कनेक्शन नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार बीते दो माह पूर्व लगभग 200 घरों के लिए जलसहिया द्वारा कनेक्शन फॉर्म भरकर जमा कराया गया है. लेकिन फॉर्म पर किसी प्रकार की प्रगति दिखायी नहीं दे रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है. इसके प्रति ग्रामीणों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सरकारी व्यवस्था को कोस रहे क्षेत्र के ग्रामीण
बोले ग्रामीण
पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है. लोग पीने के पानी के लिए काफी परेशान हैं.
-सद्दाब अंसारी
बरहेट की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. लेकिन नेता सिर्फ चुनावी रोटी सेंकते हैं. जनप्रतिनिधि जानबूझ कर इस समस्या से अनभिज्ञ बने हुये हैं.
– सुनील कुमार गुप्ता
पेयजल की समस्या काफी गंभीर है. जलापूर्ति योजना चल तो रही है लेकिन काफी धीमी गति से. काफी परेशानी होती है.
– रमेश शील
पेयजल के लिए यहां के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन विभाग कोई समाधान नहीं निकाल रहा है. िजससे ग्रामीणों में काफी रोष है.
– वामशंकर दत्ता
ग्रामीणों को नहीं िमल रहा है मेगा जलापूर्ति योजना का लाभ
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जलापूर्ति योजना बनकर तैयार है. बिजली विभाग द्वारा बिजली सप्लाई नहीं किये जाने के कारण चालू नहीं हो पा रहा है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी जल्द बिजली सप्लाई करने का आश्वासन दिया है. बिजली मिलते ही मेगा जलापूर्ति योजना चालू हो जायेगा.
सुरेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
20 जून तक परिसंपत्ति वितरण की रिपोर्ट जमा करने के दिये निर्देश
हूल दिवस को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों संग की बैठक
30 जून को हूल दिवस पर लगेंगे स्टॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें