प्रतिनिधि, बेड़ो.
थाना क्षेत्र के हरिहरपुर जामटोली गांव के खेत में बने पक्के कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक जामटोली गांव का बुधराम उरांव (38) था. वह गत सोमवार से लापता था. इस संदर्भ में उसके चचेरा भाई दिलीप उरांव ने बेड़ो थाना में एक लिखित सूचना दी है. जिसमें परिजनों ने घटना पर किसी तरह की कोई आशंका नहीं जतायी है. साथ ही कहा है कि पत्नी की मृत्यु के बाद बुधराम मानसिक रूप परेशान रहता था. इधर ग्रामीणों ने पुलिस को रविवार की सुबह गांव के कुएं में शव होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कुएं से शव को गोताखोर मनीष महली ने निकाला. इधर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी से शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने का आग्रह किया. इसके बाद ग्रामीणों की सहमति से उसके शव को गांव मसना में मिट्टी दी गयी. अब मृतक के दो मासूम बच्चे अनाथ हो गये हैं. वहीं समाजसेवी चरवा उरांव ने माता-पिता का साया उठ जाने के बाद प्रशासन से दोनों अनाथ बच्चों की मदद की गुहार लगायी है.बेड़ो फोटो- मृतक का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

