रांची. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा शाखा भारतीय युवा कांग्रेस राज्य में प्रखंड, विधानसभा, जिला व राज्य स्तर पर सदस्यता और पूर्ण संगठनात्मक चुनाव आयोजित कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर युवा कांग्रेस के रिटर्निंग अफसर ने कहा कि भारत के किसी भी राजनीतिक दल ने अपने किसी भी संगठन के लिए आंतरिक पार्टी चुनाव आयोजित नहीं किया है. संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चुनाव कराने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है.
भारत एक नये युग की शुरुआत देख रहा है
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भारत एक नये युग की शुरुआत देख रहा है. पार्टी के युवा नेता सीधे तौर पर चुने जायेंगे. युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव करायेगा. इसके लिए जोनल और राज्य स्तर पर रिटर्निंग अफसर की एक टीम नियुक्त की गयी है. युवा कांग्रेस नामांकन अभियान 27 जून से तीन जुलाई तक चलेगा. उसके बाद सदस्यता प्रक्रिया शुरू की जायेगी. चुनाव में शामिल होने के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है. मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस झारखंड के इलेक्शन इंचार्ज रमोला जैनेंद्र, पीआरओ विपिन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, नेता विधायक दल प्रदीप यादव, झारखंड यूथ कांग्रेस के इंचार्ज शशि सिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

