बेड़ो.
प्रखंड के दिघिया पल्ली में शनिवार को एकदिवसीय युवा जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस वर्ष का थीम था युवक, मैं तुमसे कहता हूं उठो और कार्यशाला का विषय था हे चुनक तुम रोते क्यों हो. सम्मेलन की शुरुआत युवा निदेशक फादर सुमित खलखो ने मिस्सा अनुष्ठान से की. उन्होंने युवाओं से यीशु समाज और कलीसिया से जुड़े रहने तथा पवित्र आत्मा की छाया में जीवन बिताने का आह्वान किया. सम्मेलन में वक्ताओं ने युवाओं को मार्गदर्शन किया. वही वक्ता ईशा अरुणिमा मिंज ने युवाओं को उनके भविष्य की दिशा चुनने में सहायता दी. वहीं अविनाश बाड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार युवा डिजिटल दुनिया का सकारात्मक उपयोग कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. मौके पर पल्ली पुरोहित व डीन फादर रोबर्ट मिंज, सुशील कुजूर, सिस्टर ज्योति कच्छप, मार्शल एक्का, विमल टोप्पो, विनीता लकड़ा व धर्मप्रांत के युवा अध्यक्ष अलेक्स तिर्की अपनी टीम के साथ उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है