10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : इस बरसात फिर गड्ढों व जर्जर सड़कों से होकर गुजरना होगा ग्रामीणों को

सीएम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना की है धीमी रफ्तार, 76 में दो पैकेज का ही पूरा हो सका है काम.

रांची.

राज्य के ग्रामीण इलाकों में 10 वर्षों से भी पुरानी सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है. राज्य के गांवों में टूटी सड़कों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि गड्ढों से होकर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है. वहीं, बारिश का पानी भर जाने के कारण कहीं-कहीं तो गुजरने का भी रास्ता नहीं है. वहीं मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भी परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के क्रियान्वयन की रफ्तार धीमी होने के कारण यह स्थिति हो रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में योजना के तहत कुल 76 पैकेज लिये गये थे. उसमें से सिर्फ दो का ही काम पूरा हो सका है.

अभी भी बड़ी संख्या में सड़कें टेंडर व स्वीकृति में फंसी हुई हैं

बताया जाता है कि अभी भी बड़ी संख्या में सड़कें टेंडर व स्वीकृति में फंसी हुई हैं. इस कारण गड्ढों वाली टूटी सड़कों पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है. काम शुरू करने की प्रक्रिया इतनी धीमी है कि जून महीना पहुंच गया है. वहीं, इंजीनियरों का कहना है कि अब कुछ दिनों के बाद बरसात शुरू हो जायेगा. ऐसे में बारिश के कारण काम कराना संभव नहीं हो पायेगा. इस तरह बरसात भर लोगों को टूटी सड़कों पर ही गड्ढों से होकर आना-जाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel