21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने मंईयां योजना के लिए कैंप की तिथि 15 तक बढ़ायी, बिचौलियों पर कार्रवाई का आदेश

सीएम ने कहा कि योजना का लाभ महिलाओं को आसानी से मिले इसलिए कैंप की तिथि पांच दिन और बढ़ा दी है

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाइ) के लिए लगनेवाले विशेष कैंप की तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर झारखंड की महिलाओं को योजना के प्रति उत्साह दिखाने के लिए बधाई दी है. सीएम ने कहा कि योजना का लाभ महिलाओं को आसानी से मिले इसलिए कैंप की तिथि पांच दिन और बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि विशेष कैम्प के आयोजन के बाद भी महिलाएं जब चाहें अपनी सुविधानुसार योजना का लाभ ले सकती हैं. श्री सोरेन ने कहा कि योजना का लाभ लेने में बहनों को आ रही शुरुआती परेशानी के बारे में उन्हें जानकारी मिली है. उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र इन तकनीकी समस्याओं का समाधान करने को कहा है. इस मामले को लेकर वरीय पदाधिकारियों की भी बैठक हुई है.

सीएम ने कहा कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि योजना में बहनों को मिल रहे लाभ को देखते हुए कहीं-कहीं कुछ बिचौलिये भी सक्रिय हो गये हैं. उन्होंने कहा कि योजना की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है. अत: बिचौलियों से सावधान रहें. उनके झांसे में नहीं आये. श्री सोरेन ने कहा कि सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी बिचौलियों की सूचना मिले, तो उन पर कड़ी कार्रवाई करें. यह बहनों की योजना है. इस योजना के तहत राज्य की लाखों बहनों को हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे. यही झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लक्ष्य है, यही उनका भी लक्ष्य है.

प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को लेकर दिख रहे उत्साह को देखते हुए उन्होंने पूरे राज्य में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी बहनों को यह बताना चाहता हूं कि यह योजना लगातार चलेगी. योजना का लाभ लेने के लिए भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. विशेष कैंप के आयोजन के बाद भी जरूरतमंद बहनें कभी भी अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर इस योजना का लाभ ले सकती हैं.

दो दिन में ही 32 हजार से ज्यादा आवेदन मिले

रांची. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाके में युवतियों और महिलाओं की कतार लग रही है. योजना की लाचिंग के दो दिनों बाद ही महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 32 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. विभागीय सचिव मनोज कुमार ने बताया कि योजना को लेकर पूरे राज्य की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है. 50 लाख महिलाओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य लेकर डीएसडब्लूओ, एडीएसएस व सीडीपीओ को लाभुकों को योजना से जोड़ने के लिए पंचायत से लेकर वार्ड स्तर पर कैंप लगा कर मिशन मोड में काम कर रहे हैं. विभिन्न जिलों में लगाये जा रहे कैंपों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक महिलाएं व युवतियां आकर आवेदन कर रही हैं. महिलाओं का उत्साह देखते हुए तीन से 10 अगस्त तक लगाये जाने वाले कैंप को 15 अगस्त तक का विस्तार दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को दोपहर बाद सर्वर डाउन होने की वजह से सटीक आंकड़ा जारी नहीं किया जा रहा है. हालांकि, जैप आइटी द्वारा तैयार किये गये पोर्टल के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

क्या है मंईयां सम्मान योजना

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करनेवाली 21 से 50 वर्ष तक उम्र की राज्य की सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिये जायेंगे.

कौन ले सकता है लाभ

मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड का निवासी होना अनिवार्य शर्त है. सालाना आठ लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार की सभी वर्ग की महिलाओं को योजना का लाभ लेने की पात्रता है. सरकार की किसी भी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहीं हों.

कौन से कागजात हैं जरूरी

योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक पासबुक, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व पासपोर्ट फोटो होना अनिवार्य है.

कहां करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त तक नजदीकी आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत या वार्ड में लगे कैंप पर जाकर आवश्यक कागजातों के साथ फाॅर्म भरा जा सकता है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल https://www.jharkhand.gov.in/wcd पर जाकर वहां से भी फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें