रांची. प्रदेश भाजपा ने शनिवार को मंडल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. चुटिया मंडल में योगाभ्यास के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक विरासत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इसे विश्व पटल पर प्रतिष्ठापित किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व बंधुत्व का भाव रखती है. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया, स्वस्थ इंडिया बनाने में योग का बहुत बड़ा योगदान होगा. उन्होंने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की.
योग से तन-मन रहता है निरोग
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि योग एक ऐसी विधा है, जो केवल तन को ही निरोगी और स्वस्थ नहीं बनाती, बल्कि चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष को सिद्ध करने में सहायक सिद्ध होती है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि योग साधना है. योग विज्ञान है. योग हमारी विरासत व परंपरा है. आज दुनिया भर में योग की स्वीकृति भारत की सनातन संस्कृति परंपरा की स्वीकृति है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नियमित योगाभ्यास करने का आह्वान किया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन, सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह समेत प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास कर योग की महत्ता पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

