20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : सोमवती अमावस्या पर खाटूनरेश का महास्नान अनुष्ठान उत्सव

ranchi news : सोमवती अमावस्या पर खाटूनरेश के महास्नान अनुष्ठान उत्सव का आयोजन हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हुआ. जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम..., का ताली कीर्तन हुआ.

रांची. सोमवती अमावस्या पर खाटूनरेश के महास्नान अनुष्ठान उत्सव का आयोजन हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हुआ. जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम…, शरणागत हम आये आपके दर्शन हमको देवो श्याम…का ताली कीर्तन हुआ. इससे पहले सुबह मंगल आरती हुई. बाल भोग लगाकर बाबा के गर्भगृह में पर्दा लगा दिया गया. दूध, दही, गंगाजल, शहद, केशर, इत्र, गुलाबजल, चीनी, गुड़ के महामिश्रण से खाटूनरेश को महास्नान कराया गया. गुलाब का विशेष रुह लगाया गया. लाल गुलाब, रजनीगंधा, सफेद स्टार, पीला स्टार, तुलसीदल, पीला गेंदा की मालाओं से सभी देवी-देवता का शृंगार किया गया. शृंगारित दरबार का पर्दा खुलते ही भक्तों ने खाटूनरेश का जय-जयकार किया. शीश झुकाकर सबकी मंगलकामना की. शृंगार आरती के बाद पंचमेवा का भोग लगाया गया. आयोजन में अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, श्रवण ढांढनिया, प्रशांत खेमका, वंदना खेमका, प्रवीण अग्रवाल, श्यामसुंदर जोशी आदि का सहयोग रहा.

बालाजी मंदिर में सोमवती अमावस्या पर विशेष अनुष्ठान

श्री लक्ष्मी वेंकेटेश्वर बालाजी मंदिर में सोमवती अमावस्या पर विशेष अनुष्ठान हुआ. प्रात: भगवान का विश्वरूप दर्शन, सुप्रभातम्, मंगलशासनम्, वेंकटेश स्तोत्रम् आदि विधान के बाद षोडषोपचार विधि से तिरु आराधना हुई. नक्षत्र, कुंभ, और कर्पूर से महाआरती की गयी. पोंगल, खीर, फल और मेवा का भोग लगाया गया. सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया. सुहागिनों ने अखंड सुहाग, सौभाग्य की प्राप्ति और संतान सुख के लिए प्रार्थना की. अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य और गगन मिश्र ने अनुष्ठान संपन्न कराया. इस अवसर पर राम अवतार नरसरिया, प्रदीप नरसरिया, अनूप अग्रवाल, रंजन सिंह, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, सुशील गाड़ोदिया, प्रभाष मित्तल, शंभुनाथ पोद्दार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel