रांची. 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर भाजपा रांची महानगर कार्यालय में रविवार को कार्यशाला हुई. मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जनता के बीच जाकर स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर जैसे सेवा कार्य करें. प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जायेंगे. पार्टी ने 17 सितंबर से गांधी-शास्त्री जयंती (दो अक्टूबर) तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है. पार्टी के कार्यकर्ता आठ प्रकार के सेवा कार्यक्रम एक पखवाड़ा तक चलायेंगे. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि रचनात्मक कार्यक्रमों से जनता में पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ती है. भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जन सेवा के लिए कार्य करती है. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से रांची के सभी 19 मंडलों के करीब 900 बूथों तक सेवा कार्य किया जायेगा. हर मंडल से 20 कार्यकर्ताओं की टोली बनायी गयी है. पूरे राजधानी में 10 हजार कार्यकर्ता 15 दिनों तक लगकर इस अभियान को सफल बनायेंगे. इस अवसर पर केके गुप्ता, प्रदीप सिन्हा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू, रमेश सिंह, ऊषा पांडेय, संजय जायसवाल, अरुण झा, निशि जायसवाल, सुनील साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

