रांची. सिरमटोली से योगदा सत्संग के आगे तक बननेवाले कनेक्टिंग फ्लाइओवर का काम शुरू नहीं हो पा रहा है. इस फ्लाइओवर के निर्माण के लिए टेस्टिंग आदि कार्य कर लिये गये हैं. कहां-कहां पर पाइलिंग करना है, यह भी तय कर लिया गया है लेकिन, अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो सका है. पथ निर्माण विभाग की ओर से कनेक्टिंग फ्लाइओवर का निर्माण कराया जाना है. योजना के तहत सिरमटोली फ्लाइओवर से कांटाटोली फ्लाइओवर को जोड़ा जाना है. मेकन चौक से लेकर कांटाटोली चौक के आगे तक का सफर फ्लाइओवर के माध्यम से हो, इस उद्देश्य से कनेक्टिंग फ्लाइओवर का निर्माण कराया जाना है. इसके बन जाने से कोकर चौक के आगे आकर गाड़ियां कांटाटोली फ्लाइओवर पर चढ़ेंगी और सीधे मेकन चौक के पास उतरेंगी. फिलहाल सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप को लेकर सरना समिति की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. इस कारण इसके रैंप का काम भी बाधित है. वहीं, कनेक्टिंग फ्लाइओवर का काम भी शुरू नहीं हो रहा है. इसका हल निकालने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है