21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : एसडीसी सभागार रांची में महिला अधिकार सम्मेलन, महिलाओं ने नेतृत्व को लेकर अपनी आवाज उठायी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को झारखंड जनाधिकार महासभा व अन्य संगठनों ने एसडीसी सभागार में महिला अधिकार सम्मेलन आयोजित किया.

रांची. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को झारखंड जनाधिकार महासभा व अन्य संगठनों ने एसडीसी सभागार में महिला अधिकार सम्मेलन आयोजित किया. विषय था : समाज, अर्थ और राजनीति में समानता के हक की दावेदारी. राज्यभर की 200 महिला प्रतिनिधि शामिल हुईं. पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि राजनीति में संघर्षशील महिलाओं की आवाज को अक्सर दबा दिया जाता है. सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बरला ने कहा कि झारखंड बनाने में महिलाओं ने भी काफी संघर्ष किया था, लेकिन राज्य बनने के बाद पुरुष यह भूल गये. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में सिर्फ 10-15 प्रतिशत महिला विधायक हैं, जबकि यह आंकड़ा 50 प्रतिशत होना चाहिए.

समाज, धर्म और पुरुष, महिलाओं को घेर कर रखते हैं

कवयित्री जसिंता केरकेट्टा ने कहा कि समाज, धर्म और पुरुष, महिलाओं को घेर कर रखते हैं. पितृसत्ता को खत्म करने के लिए महिलाओं को इन सब पर सवाल करना होगा. कुमुद ने कहा कि महिलाओं के संघर्ष से समाज, धर्म, राजनीति और आर्थिक व्यवस्था में पितृसत्ता को लगातार चुनौती मिली है. अनेक अधिकार भी जीते गये हैं. शोधकर्ता नसरीन आलम ने कहा कि राज्य में 32 प्रतिशत महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं. एकल नारी सशक्ति संगठन की कौशल्या देवी, रजनी मुर्मू, नंदिता भट्टाचार्य और वीना लिंडा ने भी विचार दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel