रांची. अस्मिता खेलो इंडिया विमेन वुशु सिटी लीग एक मार्च से शुरू हो रही है, जो दो मार्च तक चलेगी. प्रतियोगिता होटवार स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में होगी. इस लीग में रांची की महिला वुशु खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ), उनके विभिन्न रिजनल सेंटर और संबंधित राज्य सरकारों के सहयोग से ये आयोजन देश के 25 शहरों में हो रहा है.
अस्मिता सीटी लीग की यह प्रतियोगिता महिलाओं के लिए सभी वर्गो में आयोजित होगी. महिला सशक्तिकरण को लेकर और महिलाओं के बीच वुशु खेल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सीटी लीग, जोनल प्रतियोगिता और नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व रांची में खेलो इंडिया सिटी लीग, जोनल औऱ नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है. इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का निबंधन और वजन एक मार्च को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है