25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के अलबर्ट एक्का चौक में महिला गोविंदाओं ने 35 सेकेंड में फोड़ी 20 फीट ऊंची मटकी

श्रीकृष्ण जनाष्टमी के मौके पर रांची के अलबर्ट एक्का चौक के समीप दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की महिला गोविंदा ने 20 फीट ऊंची मटकी को 35 सेकेंड में फोड़ कर विजेता बनी. पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट ऊंची मटकी रखी गयी थी.

Jharkhand News: श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से रांची के अलबर्ट एक्का चौक के समीप दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को इस प्रतियोगिता का आयोजन होना था, लेकिन तेज बारिश के कारण इसे रविवार (21 अगस्त, 2022) निर्धारित किया गया. रविवार को मटकी फोड़ देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस प्रतियोगिता में पुरुष गोबिंदा की आठ टीम और महिला गोबिंदा की दो टीमों ने हिस्सा लिया.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की महिला गोविंदा ने फोड़ी मटकी

पुरुष गोविंदा के लिए मटकी की ऊंचाई 25 फीट रखी गयी थी. वहीं पुरस्कार राशि 71 हजार रुपये रखे गये थे. जबकि महिला गोविंदा के लिए मटकी की ऊंचाई 20 फीट और पुरस्कार राशि 51 हजार रुपये रखे गये थे. वहीं, पुरुष गोविंदाओं के लिए 25 फीट की ऊंचाई पर दही-हांडी टांगी गयी थी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की महिला गोविंदओं ने 35 सेकेंड में 20 फीट ऊंची मटकी को फोड़ दिया.

पुरुष और महिला गोविंदा की कुल 10 टीमों ने किया शिरकत

दही- हांड़ी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पुरुष गोविंदा में बजरंग दल-हातमा, अटल स्मृति वेंडर मार्केट, नेशनल इंस्सीट्यूट ऑफ योगा नंदा दत्ता, मलती- मांडर, बिरसा नवयुवक क्लब चडरी, महाकाल-मांडर, अमर ज्योति क्लब-हरमू, महाबीर मंडल मोराबादी ने हिस्सा लिया. वहीं, महिला गोविंदा की टीम में बुशु- कार्तिक राम और नेशनल इंस्सीट्यूट ऑफ योगा ने शिरकत की.

Also Read: Indian Railways News: परीक्षार्थियों के लिए हटिया-कटक स्पेशल ट्रेन इस दिन से शुरू, जानें पूरा शिड्यूल

गणेश वंदना के साथ शुरू हुई प्रतियोगिता

दही-हांडी फोड़ प्रतियाेगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलित और गणेश वंदना के साथ शुरू हुई. हाइकोर्ट के न्यायाधीश शिव नंदन पाठक, संरक्षक सह रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और महुआ मांझी, महापौर आशा लकड़ा, संरक्षक अजय मारू, समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा, महामंत्री जवाहर तनेजा ने नारियल से दही का मटकी फोड़ कर इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें