35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: परीक्षार्थियों के लिए हटिया-कटक स्पेशल ट्रेन इस दिन से शुरू, जानें पूरा शिड्यूल

रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. सोमवार से हटिया-कटक- हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. इस ट्रेन में स्लीपर सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.

Indian Railways News: रेलवे ने भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. ट्रेन संख्या (08046/08045) हटिया-कटक- हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन सोमवार से चलेगी. इन ट्रेनों में SLRD के दो कोच, सामान्य श्रेणी के पांच कोच, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के तीन कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के चार कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के दो कोच, इस तरह से कुल 16 कोच होंगे. रेलवे ने इसका पूरा शिड्यूल जारी किया है.

हटिया- कटक रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन सोमवार और बुधवार को करेगी प्रस्थान

ट्रेन संख्या (08046) हटिया- कटक रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन सोमवार (22 अगस्त, 2022) और बुधवार (24 अगस्त, 2022) को हटिया से प्रस्थान करेगी. इस दौरान ट्रेन दो ट्रिप करेगी.

ये है शिड्यूल

हटिया- कटक रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, इस ट्रेन का राउरकेला आगमन 20:50 बजे होगा और प्रस्थान 20:55 बजे करेगी. इसके अलावा झारसुगुड़ा आगमन 22:45 बजे और प्रस्थान 22:50 बजे, संबलपुर सिटी आगमन 23:40 बजे और प्रस्थान 23:50 बजे, अंगुल आगमन 02:30 बजे और प्रस्थान 02:35 बजे, ढ़ेंकानाल आगमन 03:35 बजे और प्रस्थान 03:40 बजे एवं कटक आगमन 05:15 बजे होगा.

रेलवे स्टेशन : आगमन : प्रस्थान
हटिया : — : 16:50 बजे
राउरकेला : 20:50 बजे : 20:55 बजे
झारसुगुड़ा : 22:45 बजे : 22:50 बजे
संबलपुर सिटी : 23:40 बजे : 23:50 बजे
अंगुल : 02:30 बजे : 02:35 बजे
ढ़ेंकानाल : 03:35 बजे : 03:40 बजे
कटक : 05:15 बजे : —

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 25 अगस्त तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें अपने जिले का हाल

कटक- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन सोमवार और बुधवार को करेगी प्रस्थान

ट्रेन संख्या (08045) कटक-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन मंगलवार (23 अगस्त, 2022) एवं गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को कटक से प्रस्थान करेगी. इस दौरान ट्रेन दो ट्रिप करेगी.

ट्रेन का शिड्यूल

कटक से ट्रेन 21:40 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन ढ़ेंकानाल का आगमन 22:20 बजे और प्रस्थान 22:25, अंगुल में आगमन 23:25 बजे और प्रस्थान 23:27 बजे, संबलपुर सिटी में आगमन 03:20 बजे और प्रस्थान 03:27, झारसुगुड़ा में आगमन 04:55 बजे और प्रस्थान 05:00 बजे, राउरकेला में आगमन 06:30 बजे और प्रस्थान 06:35 बजे एवं हटिया आगमन 10:00 बजे होगा.

रेलवे स्टेशन : आगमन : प्रस्थान
कटक : — : 21:40 बजे
ढ़ेंकानाल : 22:20 बजे : 22:25 बजे
अंगुल : 23:25 बजे : 23:27 बजे
संबलपुर सिटी : 03:20 बजे : 03:27 बजे
झारसुगुड़ा : 04:55 बजे : 05:00 बजे
राउरकेला : 06:30 बजे : 06:35 बजे
हटिया : 10:00 : —

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें