14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की गला दबा कर हत्या, पति व सौतन हिरासत में

शमशाद अंसारी की तीसरी पत्नी थी रिजवाना

शमशाद अंसारी की तीसरी पत्नी थी रिजवाना

प्रतिनिधि, सिसई(गुमला)

सिसई थाना क्षेत्र के सिसई बस्ती निवासी विवाहिता रिजवाना खातून की दहेज के लिए गला दबा कर हत्या करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. वहीं आरोपी पति शमशाद अंसारी व उसकी दूसरी पत्नी अफसाना परवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रिजवाना, शमशाद अंसारी की तीसरी पत्नी है. महिला की हत्या शनिवार की रात को की गयी है. महिला के सिर में चोट के निशान व गले में रस्सी लपेटे जाने का निशान था. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतका के पति शमशाद अंसारी व सौतन अफसाना परवीन को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की जा रही है.

युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

अनगड़ा.

थाना क्षेत्र के हापतबेड़ा निवासी गोवर्धन मुंडा (32) की मृत्यु शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में सिल्ली थाना क्षेत्र सोसो गांव में हो गयी. बताया गया कि गोवर्धन मुंडा नामकुम में मजदूरी करता था. वह शुक्रवार को अपने एक परिचित के शादी समारोह में शामिल होने सोसो गया था. शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे उसे खाट पर मृत पाया गया. इससे घबराकर वहां के लोगों ने बगैर किसी को सूचित किये शव को बोलेरो से शनिवार की शाम गोवर्धन के घर हापतबेड़ा पहुंचा दिया. गोवर्धन को मृत देखकर ग्रामीण शव लेकर गांव पहुंचे तीन महिलाओं सहित चार लोगों को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर व बंधक बनाकर रखे गये लोगों को पूछताछ के लिए सिल्ली थाना को सौंप दिया. गोवर्धन के अचानक मौत को परिजन स्वाभाविक नहीं मान रहे हैं. मृतक की पत्नी तारणी देवी ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel