स्व. प्रशांत ठाकुर की स्मृति में सुर निषाद संस्था ने रांची में किया शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन
सितारवादक समन्वय सरकार और युवा कलाकार कुमार कौशिक की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर किया
रांची. भारतीय शास्त्रीय संगीत की विरासत को नयी ऊंचाई देने के उद्देश्य से “सुर निषाद” संस्था ने रविवार को इस्पात क्लब, मेकन कॉलोनी में संगीत संध्या का आयोजन किया. यह आयोजन प्रख्यात सितारवादक व संगीत गुरु स्व. प्रशांत ठाकुर की स्मृति को समर्पित था. कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद के युवा कलाकार कुमार कौशिक ने राग मारू बिहाग की प्रस्तुति से किया. उनकी स्वर-लय और भावपूर्ण अंदाज ने श्रोताओं को गहराई से छू लिया. इसके बाद उन्होंने एक भक्तिमय भजन प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुति में उनका साथ तुकुमनी सेन (हारमोनियम), श्रीजीत चटर्जी (तबला) और श्रृष्टि वैद्य (तानपुरा) ने दिया.
इसके बाद मंच पर आए कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व ब्रावो अवॉर्ड विजेता सितार वादक समन्वय सरकार. उनकी उंगलियों से निकले सुरों ने राग केदार का ऐसा विस्तार किया कि वातावरण अलौकिक हो उठा. टप्पा की अनोखी गायकी और सितार की अद्भुत पकड़ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके साथ तबले पर कोलकाता के चर्चित कलाकार सोहन घोष ने संगत की. सुर निषाद संस्था के संरक्षक देवप्रिय ठाकुर ने सभी कलाकारों और उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल संगीत परंपरा को जीवित रखते हैं बल्कि नयी पीढ़ी में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति गहरा संस्कार भी जगाते हैं. कार्यक्रम में पंडित संदीप चटर्जी, पंडित शैलेंद्र पाठक, अभिराम पाठक, राजीव रंजन, जयतिराय चौधरी, एचइसी के पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष, उत्तम ठाकुर, रथिन मुखर्जी, चिरसत्य ठाकुर, इंद्रजीत दत्ता, चंद्रकांत रायपत, सजल रॉय और सौरभ आनंद समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

